11 April 2025
Satish Vishwakarma
गर्मियों में AC एक जरूरत बन चुका है. लेकिन जब बाजार में Inverter और Non-Inverter दो तरह के AC मिलते हैं, तो कन्फ्यूजन होना लाजमी है. अगर आप भी नया AC लेने का सोच रहे हैं, तो पहले इन दोनों के फर्क को जान लीजिए.
Inverter AC एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी से बना होता है. यह कमरे की ठंडक के हिसाब से अपनी पावर कम-ज्यादा करता है. इससे न तो बार-बार ऑन-ऑफ होता है और न ही ज्यादा बिजली खर्च होती है.
क्या है Inverter AC?
वहीं Non-Inverter AC पुराने सिस्टम पर काम करता है. यह तभी चलता है जब तापमान बढ़ता है और फिर रुक जाता है. ऐसे में यह बार-बार ऑन-ऑफ होता है, जिससे बिजली ज्यादा लगती है.
क्या है Non-Inverter AC?
Inverter AC की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कम आवाज करता है और बिजली की अच्छी खासी बचत करता है. यह उन लोगों के लिए बढ़िया है जो AC का इस्तेमाल ज्यादा समय तक करते हैं.
बिजली बचाती है ज्यादा
Non-Inverter AC की कीमत कम होती है, इसलिए यह बजट वालों की पहली पसंद बन जाता है. इसकी रिपेयर भी आसान होती है. लेकिन अगर आप रोज लंबे समय तक AC चलाते हैं, तो यह जेब पर भारी पड़ सकता है.
अपने बजट की पहली पसंद
अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां गर्मी ज्यादा होती है और AC ज्यादा देर तक चलता है, तो Inverter AC लेना समझदारी है. ये ज्यादा टिकाऊ होता है और लंबे समय तक अच्छा परफॉर्म करता है.
कौन है ज्यादा बेहतर?
लेकिन अगर आपका इस्तेमाल सीमित है, जैसे दिन में कुछ घंटों के लिए ही AC चाहिए, तो Non-Inverter AC भी काम चला सकता है. इसमें शुरुआती खर्चा कम होता है, जो कई बार फायदेमंद है.
Non-Inverter AC के फायदे
ऐसे में जब भी आप एसी खरीदने की सोचे तो, सबसे पहले ये जान लें कि जो एसी आप खरीद रहें हैं, वह कौन सी है. लंबी चलने वाली कूलिंग या शुरुआती कम खर्च है.
कैसे करें चुनाव