2025  में इन सेक्टर में करें निवेश, मिलेगा ज्यादा रिटर्न!

28 Dec 2024

SATISH VISHWAKARMA

आज के दौर में लोग ऐसी जगह पैसा लगाना चाहते हैं, जहां से उन्हें ज्यादा रिटर्न मिले. इसी को लेकर चलिए जानते हैं कौन से वो सेक्टर हैं, जिनमें हम अपना पैसा लगा कर ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

ज्यादा रिटर्न की चाह

आज के डिजिटल पेमेंट्स और लोन डिमांड के बढ़ते ग्राफ ने इस सेक्टर के लिए हॉटस्पॉट बना दिया है. जानकारों का कहना हैं, मिड-साइज प्राइवेट बैंक ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं. लेकिन ध्यान दें, निवेश उन्हीं बैंकों में करें जो प्रॉफिटेबल ग्रोथ और एसेट क्वालिटी को प्राथमिकता दे रहे हैं.

Banking and Financial

डिजिटल दुनिया के हर पहलू में भारतीय आईटी कंपनियों का दबदबा बनता दिख रहा है. करीब 245 बिलियन डॉलर के बाजार वाला यह सेक्टर तेजी से उभर रहा है. ऐसे में यह सेक्टर निवेशकों के लिए मुनाफे का खजाना बन सकता है.

 IT Sector

भारत का FMCG बाजार 2025 तक 220 बिलियन डॉलर तक पहुंचने वाला है. शहरों में बढ़ते शहरीकरण और लोगों की बढ़ती इनकम ने प्रीमियम प्रोडक्ट की मांग बढ़ गई है. ऐसे में यह सेक्टर निवेश के लिए एक सुनहरा मौका है.

FMCG Market

बायोटेक्नोलॉजी और टेलीमेडिसिन जैसे इनोवेशन ने इस सेक्टर में लान्ग टर्म  निवेश के लिए आकर्षक बना दिया है. यह  सेक्टर हेल्थ और संपत्ति दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Healthcare 

भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. देश में हाईवे, रेलवे और मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट का तेजी से विस्तार हो रहा है. ऐसे में यह सेक्टर निवेशकों के निवेश को स्टेबिलिटी और बेहतर रिटर्न के लिए आश्वासन दे सकता है.

Infrastructure

एनसीआर और एमएमआर क्षेत्रों में लक्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. प्रीमियम प्रॉपर्टीज का तेजी से बिकना दिखाता है कि लोग अब सिर्फ घर नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल अपग्रेड खरीद रहे हैं. ऐसे में यह सेक्टर 2025 में निवेशकों के लिए डबल डिजिट रिटर्न दे सकता है. 

रियल एस्टेट