iOS 18.2 का काउंटडाउन शुरू, इस डेट को होगा रिलीज, मिलेंगे ये  धांसू फीचर

Yateendra Lawaniya

04/12/2024

Apple ने iOS 18.2 की रिलीज डेट तय कर दी है. इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि नए अपडेट में क्या फीचर मिलेंगे.

चर्चा में iOS 18.2

iOS 18.2 से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं, उन सभी चीज़ों पर एक नजर डालते हैं. साथ ही जानते हैं इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल रिलीज कब आएगा.

iOS 18.2 में क्या मिलेगा

iOS 18.1 में जो Apple Intelligence के फीचर्स मिले हैं. iOS 18.2 इन फीचर का विस्तार होगा. सबसे अहम फीचर इमेज प्लेग्राउंड और जेनमोजी होंगे.

Apple Intelligence फीचर

नए अपडेट में Apple के वॉइस असिस्टेंट के साथ  ChatGPT को इंटिग्रेट किया जाएगा. इससे सिरी से मिलने वाले जवाब और ज्यादा सटीक और व्यापक होंगे. 

सिरी के साथ जुड़ेगा ChatGPT

नए अपडेट में  मेल ऐप में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। नया रीडिज़ाइन आपके मैसेज ऐप जैसा ही है, जिसमें ईमेल एप को रिडिजाइन किया गया है. मेल को सॉर्ट करने की नई कैटेगरी मिलेंगी.

EMail एप में होंगे बड़े बदलाव

iOS 18.2 में ज्यादा भाषाओं को लोकल लैंग्वेज सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा नोट्स एप में भी कई फीचर जोड़े जाएंगे.

लोकल लैंग्वेज 

 टीवीओएस को आखिरकार प्रोजेक्टर के लिए सपोर्ट मिलने जा रहा है.यह Apple TV OS के लिहाज से सबसे बड़ा बड़ा अपडेट है.

टीवी ओएस में प्रोजेक्टर सपोर्ट

रिलीज को लेकर Apple ने फिलहाल बताया है कि iOS 18.2 9 दिसंबर को शुरु हो रहे सप्ताह में रिलीज किया जाएगा.

कब होगा रिलीज 

iOS 18.2 का डेवलपर बीटा वर्जन फिलहाल उपलब्ध है. हालांकि, जो लोग नए ओएस में आने वाले बग्स से बचना चाहते हैं, उन्हें स्टेबल रिलीज का इंतजार करना चाहिए. 

अभी उपलब्ध है बीटा वर्जन