iPhone 16 मात्र 39,480 रुपये में खरीदने का मौका, जानें क्या है डील

30 Oct 2024

Vinayak singh

iPhone 16 भारत सहित पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर फोन में से एक है. इसके फीचर्स, खासियतें और कैमरा इसे अन्य फोनों से अलग बनाते हैं.

iPhone 16

iPhone 16 को "It's Glowtime" इवेंट में 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया गया था.

लॉन्च

iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 255x1179 पिक्सल है और पिक्सल डेनसिटी 460ppi है.

डिस्प्ले

iPhone 16 में 48 मेगापिक्सल फ्यूजन कैमरा है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी शामिल है. इसमें 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा भी है.

कैमरा

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर जाना होगा, जहां शानदार डिस्काउंट मिल रहा है.

कहां मिल रहा है डिस्काउंट

अमेजन पर iPhone 16 (128 जीबी) की कीमत 79,000 रुपये है, जिसमें कई सारे ऑफर मिल रहे हैं.

कितने में मिल रहा है

अगर आपके पास वेल मेंटेंड iPhone 15 Plus है और आप इसे रिटर्न करते हैं तो आपको 36,050 रुपये की छूट मिल सकती है. छूट के बाद इसकी कीमत 43,850 रुपये रह जाएगी.

एक्सचेंज ऑफर

अगर आप अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो इस कार्ड पर आपको 4,370 रुपये की छूट मिल सकती है.

क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट

अगर आप iPhone 15 Plus एक्सचेंज करते हैं और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो दोनों छूट मिलकर यह फोन आपको 39,480 रुपये में मिल जाएगा.

फाइनल प्राइस