29 December 2024
Pratik Waghmare
किस देश में iPhone महंगा है और कहां सस्ता है? यहां Apple.com और Counterpoint Research के हवाले से बताया गया कि iphone 16 Pro Max की कीमत टॉप 10 देशों में कितनी है.
भारत में iPhone की कीमत काफी ज्यादा है, क्योंकि इंपोर्ट ड्यूटी भी काफी ज्यादा है. भारत में इसकी कीमत ₹1,44,900 है. यहां हाई टैक्स है, जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं, भले ही iPhones का लोकल असेंबली हो.
iPhone के बेस मॉडल iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपए है, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपए से शुरू होती है. iPhone 16 Pro 1,19,900 रुपए का मिलता है.
अमेरिका में iPhone सबसे सस्ती कीमत में मिलता है. अमेरिका में iphone 16 Pro Max / 256 की कीमत 1,00,680 रुपये है. अमेरिका में iPhone की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, और वहां टैक्स और अन्य शुल्क कम हैं.
वहीं अमेरिका में आईफोन के बेस मॉडल और भी सस्ते में मिल जाएंगे. यहां iPhone 16 की कीमत 67,087 रुपए है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत 75,485 रुपए है. वहीं iPhone 16 Pro 83,880 रुपए में उपलब्ध है.
इसके अलावा जापान भी एक ऐसा देश है जहां iphone सस्ते में मिल जाता है. जापान में iphone 16 pro max . 256 की कीमत 1,11,655 रुपये है. इसमें सभी प्रकार पर टैक्स को शामिल किया गया है.
इसके बाद कनाडा का नंबर आता है जहां iphone की कीमत 1,08,278 रुपये हैं. चीन में 1,20,912 रुपये, ऑस्ट्रेलिया में 1,20,044 रुपये, यूरोप के नॉर्वे में 1,21,267 रुपये, फ्रांस, जर्मनी और यूके में इसकी कीमत 1,27,821 रुपये है.
दुबई में iPhone 16 की कीमत 77,693 रुपए है. iPhone 16 Plus की कीमत 86,836 रुपए है. iPhone 16 Pro 98,265 रुपए का है. iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,16,550 रुपए है.
iPhone के दाम कम होने की उम्मीद करनी चाहिए? इसका यही जवाब हो सकता है कि भारत में iPhone की कीमतें तभी कम हो सकती हैं जब इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जाए या लोकल मैन्युफैक्चरिंग को और बढ़ाया जाए.