23 Mar 2025
Shashank Srivastava
पिछले साल ऐपल ने iPhone सीरीज का लेटेस्ट मॉडल iPhone 16 को लांच किया था.
आईफ़ोन के फैन्स और ग्राहकों के लिए ये काफी अहम मौका होता है. इनकी खरीदारी करने के लिए लोग दूर-दूर से ऐपल स्टोर पहुंचे हैं.
अब आईफोन 16 की कीमत में बड़ा कट आया है. लॉन्चिंग के वक्त ऐपल ने इसकी कीमत 79,900 रुपये तय की थी.
लेकिन फिलहाल, ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन 16 की कीमत में 5,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.
यानी ग्राहक फ्लिपकार्ट से इसकी खरीदारी मात्र 74,900 रुपए में कर सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिए और भी छूट मिल सकती है.
वही दूसरी ओर अमेजन से भी आईफोन 16 की खरीदारी करने पर ग्राहकों का अच्छी छूट मिल सकती है.
अमेजन पर यह फोन 73,400 रुपए में बिक रहा है. इससे इतर बैंक डिस्काउंट के जरिए ग्राहक अतिरिक्त 4,000 रुपए का फायदा उठा सकते हैं.
मालूम हो कि कंपनी ने आईफोन 16 के बेस मॉडल के तीन वेरिएंट्स लांच किए थे. 128 GB, 256 GB और 512 GB.