iPhone 16: प्राइस, लॉन्च डेट से लेकर तमाम फीचर्स, जानिए क्या  होगा खास!

29 Aug 2024

Shashank Srivastava

एप्पल जल्द ही अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 सितंबर को होने वाले एप्पल के 'ग्लोइट' इवेंट में iPhone 16 लॉन्च कर सकता है.

जल्द ही दस्तक देने वाला है iPhone 16

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज की शुरुआत 67,000 रुपये से हो सकती है. फिर iPhone 16 प्लस, iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स की कीमत क्रमश: 75,000, 92,300 और 1,00,700 रुपये हो सकती है.

क्या हो सकती है iPhone 16 की कीमत?

कयास लगाए जा रहे हैं कि इवेंट में आईफोन अपने 16 सीरीज के 4 वेरिएंट्स लॉन्च कर सकता है. iPhone 16, iPhone 16 प्लस, iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स.

कितने वेरिएंट्स होंगे लॉन्च?

iPhone 16 अपने साथ कई नई सुविधाएं लाने वाला है. स्क्रीन साइज से लेकर इंटेलिजेंस फीचर तक, सब होगा नया!

क्या फीचर हो सकते iPhone की नई सीरीज में

खबर है कि iPhone 16 प्रो सीरीज के तहत अब तक का सबसे बड़ा आईफोन लॉन्च कर सकती है. स्क्रीन साइज 6.9 इंच बड़ी होने की उम्मीद है.

क्या होगा स्क्रीन साइज?

iPhone 16 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और साथ ही 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है.

कैमरा क्वालिटी में आएगी बेहतरी

नेवर की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह iPhone 16 प्रो मैक्स में 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 2 टीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है.

स्टोरेज में भी हो सकता है इजाफा!