इन 5 देशों में iPhone है सबसे सस्ता, भारत के मुकाबले लगभग आधे दाम में मिलता है स्मार्टफोन

30 Oct 2024

Pradyumn Thakur

iPhone का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. युवाओं सहित सभी एज ग्रुप के बीच iphone काफी लोकप्रिय है.

iPhone का क्रेज

iphone 16 हाल ही के महीने में लॉन्च कर दिया गया है. ऐसे में आइए जानते है कि किस देश में सबसे सस्ता iphone मिल सकेगा,

सबसे सस्ता iphone

भारत में iphone 16 pro की कीमत 256GB वेरिएंट की 1,44,900 रुपये है. वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है.

इतनी है कीमत

सबसे सस्ते iPhone UK में है. 256GB मॉडल की कीमत $1,199 (लगभग 1,00,600) रुपये है. यह भारत की तुलना में 43,400 रुपये सस्ता है.

यूनाइटेड स्टेट्स

हमारे उत्तरी पड़ोसी देश में iPhone 16 Pro Max करीब 1,08,200 रुपये में मिल रहा है. यह भारत के मुकाबले करीब 36,600 रुपये की बचत है.

कनाडा

हांगकांग में iPhone 16 Pro Max की कीमत करीब 1,09,800 रुपये है. अगर आप इसे भारत में खरीदते हैं तो आपको करीब 35,100 रुपये की बचत होगी.

हांगकांग

जापान में iPhone 16 Pro Max लगभग 1,13,000 रुपये के बराबर है. यह अभी भी भारत की तुलना में 31,900 रुपये सस्ता है.

जापान

मलेशिया में iPhone 16 Pro Max (256GB) की कीमत लगभग 1,16,300 रुपये है. भारत की तुलना में लगभग 28,600 रुपये बचा सकते हैं.

मलेशिया