IPL 2025: चैंपियन प्लेयर को मिलेगी Tata की ये कार

25 March 2025

Pratik Waghmare

IPL का टाइटल स्पॉन्सर्स TATA है. 2024 में लॉन्च हुई Tata Curvv को IPL 2025 की ऑफिशियल कार घोषित किया गया है. यह एक SUV-कूपे है. यह मल्टीपल इंजन ऑप्शन में आती है.

IPL 2025

2024 में टाटा मोटर्स ने Tata Punch EV को  लीग की ऑफिशियल कार बनाया था. यही कार Women’s Premier League (WPL) 2024 की भी ऑफिशियल कार थी.

IPL 2024

2023 में टाटा मोटर्स ने IPL की ऑफिशियल कार  Tata Tiago EV को चुना था. यह पहल इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और EVs को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए की गई थी.

IPL 2023

2022 में Tata Motors ने लीग की ऑफिशियल कार Tata Punch Kaziranga Edition रखी थी, जो खासतौर पर Kaziranga National Park को समर्पित थी. यह एडिशन टाटा की कई SUV मॉडल्स में लाया गया था.

IPL 2022

2021 में टाटा ने तीसरी जनरेशन की Safari SUV को IPL की ऑफिशियल कार बनाया था. यह टाटा की लोकप्रिय Harrier SUV पर बेस्ड थी.

IPL 2021

2020 में टाटा ने Altroz के जरिए प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में फिर से एंट्री की थी. तब IPL कोरोना महामारी के कारण भारत और UAE में हुआ था, लेकिन फिर भी यह एक बड़ा हिट साबित हुआ. Altroz को भी लोगों ने बहुत पसंद किया और लॉन्च के सिर्फ 1 साल के भीतर 50,000 यूनिट्स बिक गईं.

IPL 2020

2019 में टाटा मोटर्स ने अपनी Harrier SUV को IPL की ऑफिशियल कार बनाया था. इस कार की बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया था. पहले यह कार सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आई थी, लेकिन बाद में 2020 में इसका 6-स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट भी लॉन्च हुआ था.

IPL 2019

2018 में टाटा मोटर्स की Tata Nexon को IPL का ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया था. रतन टाटा की सोच से बनी इस SUV में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन थे.

IPL 2018

IPL ने कुछ सालों तक ऑफिशियल कार को प्रमोट नहीं किया, लेकिन 2016 और 2017 में Maruti Vitara Brezza को IPL की ऑफिशियल कार बनाया गया. उस समय, यह मारुति की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक थी. Global NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी, जो उस समय मारुति की गाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी.

IPL 2016 और 2017