पैसे तैयार रखिए! अगले सप्ताह इन कंपनियों के  आएंगे  IPO

23 Nov 2024

Shashank Srivastava

भारतीय निवेशक इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं. निवेशकों को कुछ IPO से फायदा भी होता है.

Upcoming IPO's

अगले सप्ताह यानी 25 नवंबर से प्राइमरी मार्केट में 6 कंपनियां अपना IPO लाने वाली हैं. 

6 कंपनियों के खुलेंगे IPO

आइए जानते हैं इन कंपनियों के इश्यू साइज से लेकर उनकी प्राइस बैंड और एक लॉट की कीमत.

प्राइस बैंड और लॉट की कीमत

इस IPO का इश्यू साइज 160.47 करोड़ रुपये है. कंपनी इस IPO के तहत 27.9 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी. IPO का प्राइस बैंड 319 से 335 रुपये तय हुआ है. एक लॉट में 400 शेयर वाले इस IPO की कीमत 1.34 लाख रुपये है.

Rajesh Power Services

इश्यू साइज 24.70 करोड़ रुपया है. इसकी बुकिंग 26-28 नवंबर के बीच की जा सकती है. IPO का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये है. एक लॉट में 1000 शेयर हैं जिसके लिए 1.30 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

Rajputana Biodiesel

इस कंपनी के IPO का इश्यू साइज 25.54 करोड़ रुपये है. कंपनी में 27-29 नवंबर के बीच बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड 71 रुपये से 73 रुपये है. एक लॉट में 1600 शेयर है जिसके लिए 1,16,800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Apex Ecotech Limited

इश्यू साइज 38.54 करोड़ रुपये है. इसके लिए 27 -29 नवंबर के बीच बोली लगाई जा सकती है. प्राइस बैंड 75 रुपये रखा गया है. एक लॉट में 1600 शेयर होंगे जिसकी कीमत 1,20,000 रुपये होगी.

Abha Power and Steel Limited

कंपनी के IPO का इश्यू साइज 62.64 करोड़ रुपये है. निवेशक इसमें 28 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड 105-108 रुपये है. एक लॉट में 1,200 शेयर हैं जिसकी कीमत 1,29,600 रुपये है.

Agarwal Toughened Glass India Ltd

इश्यू साइज 98.58 करोड़ रुपये है. इसमें 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड 78-83 रुपये है. एक लॉट में 1,600 शेयर है जिसकी कीमत 1,32,800 रुपये होगी.

Ganesh Infraworld Limited