आइसक्रीम असली या नकली? इन तरीकों से पहचानें

06 April 2025

Pradyumn Thakur

आइसक्रीम असली है या नकली यह जानने के लिए 3 आसान तरीके हैं. इन तरीकों से आप फर्क समझ सकते हैं.  

ऐसे फर्क समझ सकते हैं

सबसे पहले सामग्री देखें. असली आइसक्रीम में दूध या क्रीम होती है. इसमें चीनी और स्वाद के लिए चीजें भी हो सकती हैं.

दूध या क्रीम होती है

नकली में वनस्पति तेल, जैसे पाम ऑयल, मिला होता है. नकली में दूध की जगह मिल्क सॉलिड्स हो सकते हैं.

वनस्पति तेल मिला होता है

इसके बाद बनावट चेक करें. असली आइसक्रीम चिकनी और क्रीमी होती है. --

बनावट चेक करें

नकली में हल्की रेत जैसी या बर्फीली बनावट हो सकती है.

बनावट हो सकती है बनावट

असली आइसक्रीम धीरे पिघलती है और क्रीमी रहती है. नकली जल्दी पिघलती है और पानी जैसी हो जाती है.

आइसक्रीम धीरे पिघलती है