क्या हर साल AC सर्विस कराना है जरूरी

29  March 2025

Satish Vishwakarma

गर्मियों में AC गर्मी से राहत पाने का एक आम तरीका बन गया है. चाहे दफ्तर हो या घर, अब इसकी जरूरत सभी जगह महसूस की जाती है. लेकिन इसकी बेहतर कूलिंग के लिए समय-समय पर मेंटेनेंस की जरूरत होती है.   

गर्मियों में AC का महत्व  

इन्हीं मेंटेनेंस में एक और आता है एसी की सर्विस. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या एसी की हर साल सर्विस कराना जरूरी है? आइए जानते हैं. 

क्या हर साल एसी सर्विस जरूरी है?  

एयर कंडीशनर में आपको कूलर की तरह पैड में जमा हुई गंदगी नहीं दिखाई देती. इसी वजह से उपयोगकर्ता कई बार लापरवाही के चलते एयर कंडीशनर की सर्विस नहीं कराते.   

AC में गंदगी नजर नहीं आती  

ऐसे में अगर आपने हर साल एसी की सर्विस नहीं कराई है तो आपके एसी के फिल्टर चोक हो सकते हैं. नतीजतन, एसी की कूलिंग कम हो सकती है.   

सर्विस न कराने से फिल्टर हो सकते हैं चोक

हर साल सर्विस न कराने से एसी में जमी धूल के कारण कंप्रेसर पर भी लोड बढ़ सकता है, जिससे आपके एसी का कंप्रेसर खराब हो सकता है.  

कंप्रेसर पर बढ़ता है अतिरिक्त दबाव  

नियमित सर्विस कराने से एसी की मरम्मत पर होने वाले बड़े खर्च से बचा जा सकता है और इसके पार्ट्स खराब होने की संभावना कम हो जाती है.   

बड़े खर्च से बचाता है नियमित सर्विस

हर साल सर्विस कराने से एसी की उम्र बढ़ती है और यह ज्यादा कुशलता से काम करता है.

एसी की लाइफ बढ़ती है 

साफ फिल्टर की वजह से कमरे में हवा की गुणवत्ता बनी रहती है, जिससे स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ता है.   

हवा की गुणवत्ता बनी रहती है