क्या वंदे भारत में होती है चेन पुलिंग की सुविधा, जान लें हकीकत

07 Feb 2025

satish vishwakarma

वंदे भारत ट्रेन अपनी हाई स्पीड और एडवांस सुविधाओं के लिए जानी जाती है. इस ट्रेन में कई ऐसे सुरक्षा उपकरण हैं, जो इसे बाकी ट्रेनों से काफी खास बनाते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि वंदे भारत में चेन पुलिंग की सुविधा होती है या नहीं?

चेन पुलिंग सिस्टम है या नहीं 

अगर आप सोच रहे हैं कि सामान्य ट्रेनों की तरह वंदे भारत में भी चेन पुलिंग की सुविधा होगी, जो आपको इमरजेंसी में मदद करेगी, तो ऐसा नहीं है.

इमरजेंसी में क्या करें

आमतौर पर हर भारतीय रेलवे की ट्रेन की बोगी में चेन पुलिंग सिस्टम की सुविधा होती है, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में यात्री अपनी बोगी से ट्रेन को रोक सकें. आइए जानते हैं कि वंदे भारत ट्रेन में इमरजेंसी की स्थिति में यात्री ट्रेन को कैसे रोक सकते हैं.

इमरजेंसी में कैसे रोक सकते हैं

वंदे भारत में चेन पुलिंग की सुविधा नहीं है, बल्कि इसमें एडवांस तकनीक दी गई है. इस ट्रेन में चेन पुलिंग की जगह अलार्म की सुविधा है. खास बात यह है कि जब आप अलार्म का बटन दबाते हैं, तो आपकी वीडियो फुटेज सीधे लोको पायलट के पास पहुंच जाती है.

अलार्म बटन दबाने पर

वंदे भारत ट्रेन में, यदि आप इमरजेंसी की स्थिति में अलार्म का बटन दबाते हैं, तो आप सीधे ट्रेन के लोको पायलट से संवाद कर सकते हैं. लोको पायलट यात्री से अलार्म बजाने का कारण पूछता है, और यदि उसे सही कारण लगता है, तो ट्रेन रोक दी जाती है.

इमरजेंसी स्थिति में

 यदि लोको पायलट को संदेह होता है कि आपने बेवजह अलार्म बजाया है, तो आपके ऊपर कार्यवाही भी की जा सकती है. क्योंकि ट्रेन में बिना वजह चेन पुलिंग या अलार्म बजाना बड़ा अपराध माना जाता है.

बेवजह अलार्म दबाना अपराध

ऐसा करने पर कई बार आपको सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, 1000 रुपये का जुर्माना और 1 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है.

हो सकती है जेल

ट्रेन में आग लगने, किसी बुजुर्ग या विकलांग के ट्रेन में न चढ़ पाने की स्थिति में, छोटे बच्चे के रेलवे स्टेशन पर छूट जाने, तबीयत खराब होने या फिर डकैती या चोरी की स्थिति में आप अलार्म का उपयोग कर सकते हैं.

कब अलार्म दबाएं