राजस्थान के इस गांव की बहू हैं ईशा अम्बानी, देखें इनका 100 साल पुराना ससुराल
27 Oct 2024
Tejaswita Upadhyay
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी साल 2017 में आनंद पीरामल से शादी के बाद राजस्थान के झुंझुनू जिले के बागर कस्बे से जुड़ गईं.
ईशा के पति आनंद पीरामल, पीरामल ग्रुप के संस्थापक सेठ पीरामल के परपोते हैं.
अपने विवाह के बाद, ईशा अंबानी अब बागर के ऐतिहासिक पिरामल हवेली की ‘बहू’ बन गई हैं.
पिरामल हवेली 1928 में बनाई गई थी. यह राजस्थानी संस्कृति और परिवार की समृद्ध धरोहर का प्रतीक है.
पिरामल परिवार का बागर कस्बे से गहरा जुड़ाव है, जहां वे अपनी जड़ों का सम्मान करने के लिए अक्सर आते रहते हैं.
ईशा अंबानी की शादी ने अंबानी और पिरामल परिवार के 40 साल पुराने संबंधों को और मजबूत किया है.
बागर की यह हवेली खूबसूरत बगीचे, भव्य स्तंभित आंगन और रंग-बिरंगी भित्तिचित्रों से सजाई गई है.
हालांकि इस हवेली को अब होटल में तब्दील कर दिया गया है. टूरिस्ट्स अक्सर यहां आते जाते रहते हैं.