हैदराबाद में चमके ईशान किशन, ठोक दिया IPL 2025 का पहला शतक

23  March 2025

Vinayak singh

IPL 2025 में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें नीलामी में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ईशान किशन की नई टीम

ईशान किशन ने IPL 2025 का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया. उन्होंने 47 गेंदों में 225.53 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए.

पहला शतक

ईशान किशन की पारी के दम पर हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले, हैदराबाद ने पिछले सीजन में RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे.

दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की बेहतरीन पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 286 रन बनाए. हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया.

हैदराबाद ने बनाए 286 रन

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया. हैदराबाद ने इस मुकाबले में राजस्थान को 44 रनों से हराया.

राजस्थान का गेंदबाजी  का फैसला

इससे पहले, ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन में वह हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. पिछले साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

मुंबई के लिए खेलते थे ईशान

ईशान किशन ने नई फ्रेंचाइज़ी के साथ पहले ही मैच में शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया. इससे पहले, वह भारत के लिए वनडे में 200 रनों की पारी भी खेल चुके हैं.

मुंहतोड़ जवाब