28 Dec 2024
Tejaswita Upadhyay
मिराई निंगेन सेंटकुकी एक 'ह्यूमन वॉशिंग मशीन' जो केवल 15 मिनट में शरीर की सफाई करती है साथ ही मानसिक शांति प्रदान करती है. यह मशीन व्यक्तिगत स्वच्छता और आराम का अनोखा मिश्रण है.
यह मशीन एक पारदर्शी कैप्सूल के रूप में डिजाइन किया गया है. यूजर्स इसमें बैठते हैं और कैप्सूल गर्म पानी से भरकर वॉटर जेट्स और माइक्रोस्कोपिक एयर बबल्स के माध्यम से आपके शरीर की सफाई करता है.
मशीन की सीट में लगे इलेक्ट्रोड्स यूजर्स के बायोलॉजिकल सिग्नल्स मॉनिटर करते हैं. यह तापमान और पानी का दबाव आवश्यकता के अनुसार बदलता है जिससे यूजर्स को एक आरामदायक अनुभव मिलता है.
AI सेंसर, यूजर्स की मानसिक स्थिति का आकलन करते हैं और मशीन के अंदर शांतिपूर्ण दृश्य दिखाते. यह केवल शारीरिक सफाई ही नहीं बल्कि मानसिक शांति भी सुनिश्चित करता है.
पहली ह्यूमन वॉशिंग मशीन का कॉन्सेप्ट 1970 जापान वर्ल्ड एक्सपो में पेश किया गया था. आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस मशीन को नई तकनीक के साथ दोबारा विकसित किया गया है.
मशीन का प्रदर्शन 2025 में ओसाका कंसाई एक्सपो में किया जाएगा. इस इवेंट में 1000 लोग इस अनोखे अनुभव का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.
मशीन का उपयोग रिटायरमेंट होम, हेल्थकेयर और व्यस्त पेशेवरों के लिए उपयोगी माना जा रहा है. एक्सपो के बाद इसका मास-मार्केट वर्जन लॉन्च करने की भी योजना है.