25 March 2025
Pradyumn Thakur
माउंट फूजी जल्द ही फट सकता है. जापान सरकार ने टोक्यो वासियों के लिए चेतावनी जारी की है.
जापान सरकार ने कहा कि अगर माउंट फूजी फट सकता है.ऐसे में टोक्यो में चारों तरफ राख ही राख गिरता दिखाई देगा.
यह जापान का सबसे ऊंचा पहाड़ है. 300 साल पहले यह फटा था. सरकार ने कहा है कि अगर राख 30 सेंटीमीटर से ज्यादा गिरे तो लकड़ी के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकलें.
ऐसा इसलिए क्योंकि राख और बारिश का वजन घरों को तोड़ सकता है.
राख के चार स्तर बताए गए हैं. 3 सेंटीमीटर से कम से लेकर 30 सेंटीमीटर से ज्यादा तक. कम राख में बाहर काम करना सुरक्षित है.
लेकिन गले और आंखों में परेशानी हो सकती है. लोग घर में रहें बाहर जाएं तो चश्मा और मास्क पहनें. सांस की बीमारी वाले लोग ज्यादा सावधानी बरतें.
गाड़ी चलाने से बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि राख से दिखना मुश्किल होगा. एक हफ्ते का सामान भी रखने को कहा गया है. ऐसा इसिलए क्योंकि फटना लंबे समय तक चल सकता है.