3 SEP 2024
यतींद्र लवानिया
जय शाह की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ रुपये है, जो उनके व्यापार और क्रिकेट प्रशासन में कामयाबी को दिखाती है.
शाह को आईसीसी की तरफ से करीब उतने ही वेतन और भत्ते मिलते हैं, जितने उन्हें बीसीसीआई सचिव के तौर पर मिलते थे.
शाह को बीसीसीआई की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए 84 हजार रुपये प्रतिदिन के साथ ही यात्रा और निवास का भत्ता मिलता है.
मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे 1988 में जन्मे हैं. निरमा यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है.
बीसीसीआई से पहले जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े थे. 2009 में वे जीसीए के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बने. 2013 में वे जीसीए के संयुक्त सचिव बन गए.
जय शाह ने 2015 में बीसीसीआई की फाइनेंस और मार्केटिंग समिति के सदस्य के तौर पर क्रिकेट प्रशासन में पदार्पण किया.
शाह पहली बार 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने और 2020 में फिर इस पद पर चुने गए.
2021 में जय शाह पहली बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए. वे तीन बार इसके अध्यक्ष रह चुके हैं.
जय शाह टेंपल एंटरप्राइज के निदेशक रह चुके हैं. इसके अलावा कुसुम फिनसर्व में 60 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.