JIO का 90 दिन वाला सस्ता प्लान! फ्री डेटा, कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई फायदे

20 Dec 2024

Shashank Srivastava

कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक JIO, एयरटेल और VI के ग्राहकों ने बड़े स्तर पर नेटवर्क छोड़ कर BSNL में पोर्ट किया था.

BSNL को हुआ था फायदा

उसके  बाद से कई कंपनियों ने अपने ग्राहकों के साथ दूसरे नेटवर्क के ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान की पेशकश की थी.

कंपनियों के प्लान्स

इसी कड़ी में अब JIO ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान की पेशकश की है जिसकी कीमत मात्र 899 रुपये है.

जियो की पेशकश

इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही फ्री कॉलिंग का ऑप्शन भी दिया जाता है.

100 SMS डेली

सबसे जरूरी, इसमें हर रोज यूजर्स को हाई-स्पीड 2 GB का डाटा मिलेगा. वैलिडिटी के हिसाब से यूजर्स को प्लान के दौरान कुल 180 GB डाटा मिलेंगे.

2 GB रोज

इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है. इस दौरान यूजर्स डेटा के अलावा कई दूसरे फायदे भी मिलेंगे.

90 दिनों की वैलिडिटी

जियो की ओर से यूजर्स को एक्स्ट्रा 20 GB डेटा भी दिया जा रहा है. जिसके बाद कुल डेटा 200GB हो जाएगा.

कुल 200 GB

प्लान में डेटा, कॉलिंग और फ्री एसएमएस के अलावा जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिल रहा है.

कई फीचर्स

वह यूजर्स जो कम कीमत में बेहतर फीचर्स की तलाश में हैं, उनके लिए जियो का ये प्लान काम का हो सकता है. 

बेहतर प्लान