15 Oct 2024
Shashank Srivastava
जिओ ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के इवेंट में जिओ भारत मॉडल के दो नए फोन लॉन्च किए हैं.
दिल्ली में 15 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस इवेंट में कंपनी के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने V3 और V4 4G फोन लॉन्च किया है.
जिओ के दोनों मॉडल्स में 4G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही जिओ सिनेमा के जरिये 455 से ज्यादा चैनल देख पाएंगे.
जिओ के दोनों ही लॉन्च हुए नए मॉडल में जिओ पे का विकल्प भी मौजूद होगा. इसकी मदद से ग्राहक यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं.
जिओ के V3 और V4, दोनों ही मॉडल में 1000 mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
व्यापक इस्तेमाल में किसी राज्य या भाषा के लोगों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए जिओ के मोबाइल में हिंदी, इंग्लिश, मराठी सहित 23 भाषाओं की सुविधा दी है.
कंपनी के मुताबिक, जिओ के दोनों मॉडल्स की कीमत 1,099 रुपये है. ग्राहक 123 रुपये का रिचार्ज कर पूरे महीने अनलिमिटेड कॉल और 14 GB का डाटा का लुत्फ उठा सकते हैं.