30 Oct 2024
Yateendra Lawaniya
राज्य सरकारों की तरफ से कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा वेतन वृद्धि होती है. दिवाली से पहले तमाम राज्य ये खुशखबरी दे चुके हैं.
पंजाब सरकार के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों के परिजनों को दिवाली पर बड़ी खुशखबरी दी है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कर्मचारियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान किया है.
पंजाब में इस ऐलान के बाद कर्मचारियों का डीए अब 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है. पंजाब से पहले कई राज्य भी डीए बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं.
इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी करने का ऐलान किया.
सोमवार को मध्य प्रदेश में राज्य कर्मचारियों व पेंशनर का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया. इसे जनवरी 2024 से लागू किया गया है.
सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए Dearness Allowance (DA) देती है. वहीं पेंशनर्स को Dearness Relief (DR) दिया जाता है.
महंगाई भत्ता अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के 12 महीने के औसत में हुई वृद्धि से तय होता है.
जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो गया था कि जुलाई 2024 से 53% डीए मिलेगा क्योंकि AICPI इंडेक्स 141.4 पहुंच गया था.