SRH ही नहीं  इन लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं Kavya Maran

1 April 2025

vivek singh

Kavya Maran, जो Sunrisers Hyderabad की CEO हैं, अपनी कार कलेक्शन के लिए भी काफी मशहूर हैं. उनके गैरेज में कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें Ferrari, Rolls Royce और Bentley शामिल हैं.  

 लग्जरी कारों का शौक

Kavya के पास एक लाल रंग की Bentley Bentayga EWB है, जिसकी कीमत लगभग ₹6 करोड़ है. इसमें 4.0-लीटर V8 इंजन है, जो 542 hp पावर और 770 Nm टॉर्क  पैदा करता है, और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स है.  

Bentley Bentayga EWB

Ferrari Roma, Kavya की पसंदीदा कारों में से एक है. इसका रेसिंग रेड कलर और 3.9-लीटर V8 इंजन है, जो 680 hp पावर और 760 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 320 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है.  

Ferrari Roma

Kavya के गैरेज में BMW i7 भी है, जो एक ऑल-इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान है. इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं और 101.7 kWh बैटरी पैक है, जो 603 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. यह कार 239 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है.  

BMW i7

Kavya की Rolls Royce Phantom VIII EWB एक ब्लैक एंड गोल्ड मॉडल है, जिसकी कीमत ₹12.2 करोड़ है. यह कार 6.75-लीटर V12 इंजन से पावर्ड है, जो 571 hp पावर और 900 Nm टॉर्क पैदा करता है.  

 Rolls Royce Phantom VIII EWB

Ferrari Roma और Rolls Royce Phantom दोनों में काफी अंतर है. Ferrari एक स्पोर्ट्स कार है, जो तेज गति और प्रदर्शन पर फोकस करती है, जबकि Rolls Royce आरामदायक और रॉयस सवारी के लिए है.  

  Ferrari और Rolls Royce   

Kavya Maran की कार कलेक्शन उनके शानदार जीवनशैली का हिस्सा है. इन कारों में लक्ज़री, प्रदर्शन, और स्टाइल का बेहतरीन नजारा है. यह दिखाता है कि वह सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में ही नहीं, बल्कि अपनी गाड़ी के चुनाव में भी शानदार हैं.  

Kavya की कार कलेक्शन

Kavya Maran की कार कलेक्शन यह साबित करती है कि वह सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि ऑटोमोबाइल की भी बड़ी शौकिन हैं. उनकी कलेक्शन में Ferrari से लेकर Rolls Royce तक, हर तरह की लग्ज़री कार शामिल हैं, जो उनके भव्य जीवन को और भी आकर्षक बनाती हैं.  

ऑटोमोबाइल की भी बड़ी शौकिन