ट्रेन में सफर करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

23 March 2025

Pradyumn Thakur

भारतीय रेलवे भारत का सबसे बड़ा आवागमन का जरिया है. यहीं कारण है कि रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कही जाती है.

लाइफ लाइन कही जाती है

भारतीय रेल यात्रियों के सुरक्षित यात्रा के लिए कई नियम और कानून बनाए है. ऐसे में आपको इसका पालन करना चाहिए. नहीं करने पर आपको आर्थिक जुर्माना या जेल हो सकता है.

नियमों का पालन करें

ट्रेन में हर बोगी में लाल रंग की चेन या इमरजेंसी अलार्म चेन बिना किसी ठोक वजह के न खीचें. ऐसा करने पर 1000 रुपये जुर्माना या 1 साल तक जेल हो सकता है.

चलती ट्रेन में बेवजह अलार्म चेन न खींचें

अगर आप बोर्डिंग स्टेशन से दो स्टेशन के बाद ट्रेन में पहुंचते है तो आपको भी एक्स्ट्रा फाइन देना होगा.

रेलवे का टू स्टॉप नियम

अगर आपका मिडिल बर्थ है तो आप केवल रात्रि के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक इसे इस्तेमाल सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर निचले बर्थ के यात्री को बैठने में दिक्कत हो सकती है.

मिडल-बर्थ नियम

ट्रेन में  नशीले पदार्थ का सेवन करना या ले जाना एक दंडनीय अपराध है. ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है.

यात्रा के समय नशीले पदार्थ का सेवन न करें

यात्रा के दौरान रात्रि में ट्रेन के लिए अलग नियम बनाए गए हैं. नाइट बल्ब के अलावा कोई दूसरे लाइट को ऑन न करें.

इन बातों का भी रखें ध्यान