कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान  

12 Dec 2024

VIVEK SINGH

 एक सही कार लोन चुनने के लिए, कुछ जरूरी बातें पहले से ध्यान में रखनी चाहिए. यहां हम 10 अहम टिप्स बता रहे हैं, जो आपको सही फैसला लेने में मदद करेंगी.

10 अहम टिप्स 

एक अच्छा सिबिल स्कोर (750 या उससे अधिक) लोन स्वीकृति में मदद करता है. यह आपके क्रेडिट हिस्ट्री और समय पर भुगतान का प्रमाण होता है.

सिबिल स्कोर की जांच करें

लोन के लिए ब्याज दर सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है. कम ब्याज दर आपकी ईएमआई को कम कर सकती है.  

ब्याज दर को समझें

यह रेशियो आपको बताता है कि वाहन की कुल कीमत पर कितना प्रतिशत लोन मिलेगा. यह आपकी डाउन पेमेंट तय करने में मदद करता है.

लोन टू वैल्यू रेशियो

अलग-अलग बैंकों और NBFC की ब्याज दरों को तुलना करें ताकि आपको सबसे सस्ता और किफायती विकल्प मिल सके.  

ब्याज दर की तुलना करें

प्रोसेसिंग फीस भी लोन का हिस्सा है. कुछ बैंक इसे कम रखते हैं, तो कुछ ज्यादा. इसे नजरअंदाज न करें.

प्रोसेसिंग फीस पर ध्यान दें

कुछ बैंक लोन पर पूर्व भुगतान या फुल पेमेंट की सुविधा देते हैं. इस पर कोई पेनल्टी हो सकती है या नहीं, यह पहले से जान लें.  

पूर्व भुगतान की सुविधा जानें

अपनी  इनकम  के अनुसार EMI  तय करें. अधिक EMI लेने से आपकी वित्तीय स्थिति प्रभावित हो सकती है.

EMI की गिनती करें