02 April 2025
Pradyumn Thakur
आप अक्सर गाड़ी में तेल डलवाते होंगे. ऐसे में आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए.
बच्चों को सुरक्षित जगह पर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोल पंप पर बड़े वाहन भी आते हैं.
गाड़ी का इंजन बंद कर दें. इससे आग का खतरा कम होता है. इसके अलावा सिगरेट या माचिस का इस्तेमाल न करें.
मोबाइल फोन बंद कर दें. इसकी गर्मी से खतरा हो सकता है. पेट्रोल भरवाने के बाद टंकी का ढक्कन अच्छे से बंद करें.
अपनी चीजें जैसे फोन या कार्ड भूलें नहीं. अतिरिक्त पेट्रोल कंटेनर गाड़ी में न भरें. स्टैटिक बिजली से बचें.
आग लगने की स्थिति में तुरंत वहां से हट जाएं. हमेशा सावधानी बरतें . छोटी गलती बड़ा नुकसान कर सकती है.
गाड़ी चलाते समय जरूरी कागजात साथ रखें जैसे इंश्योरेंस और लाइसेंस.