09 April 2025
VIVEK SINGH
"सावादी का/क्राप" (नमस्ते) और "खोप खुन" (धन्यवाद) जैसे कुछ आसान शब्द सीखना फायदेमंद होता है. इससे स्थानीय लोग खुश होते हैं और आपका अनुभव और भी बेहतर बनता है.
थोड़ी सी थाई भाषा जरूर सीखें
थाईलैंड के मंदिर पूजा स्थल हैं, केवल पर्यटन स्थल नहीं. यहां जाते समय कंधे और घुटने ढक कर रखें. महिलाएं स्कार्फ या साड़ी जैसा कुछ एक्स्ट्रा कैरी करें तो बेहतर होगा.
मंदिरों में कपड़े ढंग से पहनें
छोटे दुकानों या स्ट्रीट वेंडर्स पर कार्ड नहीं चलते. साथ ही कार्ड पेमेंट पर 3 फीसदी तक का चार्ज लग सकता है. छोटे नोटों में कैश साथ रखें और टिप देना एक अच्छा इशारा माना जाता है.
हर जगह कार्ड नहीं चलता, कैश रखें
थाईलैंड में घर, मंदिर, मसाज सेंटर और कई दुकानों में जूते बाहर निकालना अनिवार्य होता है. एंट्री पर अगर जूतों की लाइन दिखे, तो समझ जाइए – अपने भी उतारिए!
जूते बाहर निकालना न भूलें
थाई स्ट्रीट फूड लाजवाब होता है, लेकिन खाने से पहले भीड़ और सफाई पर ध्यान दें. पका हुआ खाना चुनें और कच्चे आइटम्स से बचें, जब तक आप वेंडर को अच्छी तरह न जानते हों.
स्वाद के साथ सतर्कता भी जरूरी
थाईलैंड में राजपरिवार और बुद्ध को लेकर बहुत सम्मान होता है. किसी भी प्रकार की टिप्पणी, मजाक या अनादर गैरकानूनी हो सकता है. धार्मिक स्थलों और प्रतीकों के प्रति संवेदनशील रहें.
धर्म और राजशाही का सम्मान करें
थाईलैंड यात्रा को यादगार बनाना है तो वहां के नियम, संस्कृति और स्थानीय व्यवहार का सम्मान करें. छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी ट्रिप को और भी खास बना सकते हैं.
नियमों का रखें ध्यान