एजुकेशन लोन लेने से पहले इन टिप्स को ध्यान में रखें, EMI चुकाना होगा आसान

14 Dec 2024

SATISH VISHWAKARMA

अगर आपने भी हायर एजुकेशन के लिए लोन लिया है तो आपको उसका भुगतान करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ध्यान देना है जरूरी

एजुकेशन लोन लेते वक्त कोर्स फीस, हॉस्‍टल, किताबें और अन्य खर्चों को जोड़कर सही राशि तय करें, ताकि पैसे की कमी न हो.

 राशि तय करें 

लोन चुकाने का समय सही से चुनें और मोरेटोरियम पीरियड का पूरा लाभ उठाएं.

रीपेमेंट पीरियड को समझें

 लोन लेने से पहले दूसरे बैंकों से ब्‍याज दरों के बारे में जानकारी लें, ताकि सही फैसला कर सकें.

इंटरेस्ट रेट पता करें

कोर्स के बाद की प्लेसमेंट और सैलरी को जानकर ईएमआई चुकाने का प्लान बनाएं.

कमाई का अनुमान

लोन की EMI समय पर चुकाएं, ताकि डिफॉल्टर न बनें और फ्यूचर में लोन मिलने में दिक्कत न हो.

टाइम पर भुगतान करें  

अपनी EMI का सही से हिसाब लगाकर पहले से एक प्लान बनाएं, ताकि कोई टेंशन न हो.

रिपेमेंट की योजना बनाएं

एजुकेशन लोन पर मिलने वाली सरकारी छूट का पूरा लाभ उठाएं, ताकि लोन पर कम खर्च हो.

सरकारी छूट का फायदा 

 एजुकेशन लोन पर चुकाए गए ब्याज पर आयकर में छूट मिलती है, इसका फायदा उठाएं.

टैक्स छूट का फायदा

लोन का सही और समझदारी से उपयोग करें ताकि पढ़ाई में कोई परेशानी न हो और पैसे की कमी न आए.

लोन का सही इस्तेमाल