Kia ने EV6 से हटाया पर्दा, एक चार्ज 650km चलने का दावा

17 Jan 2025

SATISH VISHWAKARMA

Kia ने Bharat Mobility Global Expo में अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन EV6 फेसलिफ्ट 2025 से पर्दा हटा लिया है. आइए जानते हैं इसके खासियत के बारे में. 

Kia EV6 facelift

Kia EV6 में अब पहले से बड़ी 84 kWh बैटरी दी गई है, जो पुराने 77.4 kWh बैटरी पैक की तुलना में ज्यादा पावरफुल है.  इस अपडेट के चलते रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट अब 650 किमी तक की रेंज ऑफर करता है, जिससे यह लॉन्ग-ड्राइव के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. 

 बैटरी और रेंज

EV6 फेसलिफ्ट में अब दो-स्पोक डिजाइन वाला नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें फिंगरप्रिंट स्टार्ट सिस्टम जोड़ा गया है. यह सुविधा गाड़ी को और अधिक सेफ और एडवांस बनाती है. इसके अलावा, इसमें डिजिटल रियर-व्यू मिरर भी दिया गया है, जो ड्राइवर को बेहतर विजिबिलिटी देता है.   

फिंगरप्रिंट स्टार्ट 

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में अब सुपर-फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यह मात्र 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा. साथ ही, यह कार 320 hp की पावर और 605 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनती है.

सुपर-फास्ट चार्जिंग

EV6 फेसलिफ्ट में नया और बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो इसके स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक को और निखारता है. इसके अलावा, पहले से बड़े एयर इंटेक्स इस कार के डायनामिक डिज़ाइन को और बेहतर बनाते हैं.  

दमदार फ्रंट ग्रिल 

Kia EV6 फेसलिफ्ट को ज्यादा सुरक्षित और फीचर-रिच बनाया है. इसमें अब 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट, रियर व साइड पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. साथ ही 15W वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और बेहतर सस्पेंशन सिस्टम भी है.

सेफ्टी  फीचर्स 

नई Kia EV6 में अब नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स देखने मिल रहा हैं, जो इसकी रोड प्रेजेंस को बढ़ाते हैं. वहीं, टेल लाइट्स को पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें EV6 की खास बैजिंग जोड़ी गई है.

 EV6 बैजिंग  

गाड़ी के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. अब इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो चलाने वाले को बेहतरीन विज़ुअल एक्सपीरियंस और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स देगा. 

हाई-टेक इंटीरियर