शेयर मार्केट के किंग राकेश झुनझुनवाला क्या है कहानी , जानें कितनी है  नेटवर्थ   

25 Sep 2024

DEVESH PANDEY

राकेश झुनझुनवाला  के शेयर मॉर्केट के किंग थे. उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया था. आइए जानते हैं, कि कैसी रही झुनझुनवाला की जीवन यात्रा.

कौन थे राकेश झुनझुनवाला 

शेयर मार्केट में नाम बनाने से पहले झुनझुनवाला ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया था. 1985 में उन्होंने CA की परीक्षा पास की थी. उसके बाद वे शेयर बाजार में उतरे और 1988 में सेसा गोवा के शेयर से पहली बार मुनाफा कमाया.

सीए थे राकेश झुनझुनवाला

सन 1991 में शेयर मार्केट का सबसे बड़ा स्कैम हुआ था. हर्षद मेहता के स्कैम के समय भी झुनझुनवाला ACC के शेयर के साथ प्रॉफिट में थे. इसके बाद 1993 में इनकी नेटवर्थ 200 करोड़ रुपये थी.

1991 के स्कैम के समय भी लाभ में थे

राकेश झुनझुनवाला ने बिजनेस के अलावा फिल्म की दुनिया में भी कदम रखा. उन्होंने साल 2012 में  इंग्लिश विंग्लिश नाम की मूवी को प्रोड्यूस किया था.

फिल्मी दुनिया से भी रहा है सरोकार

राकेश झुनझुनवाला का बिजनेस के लिहाज से साल 2021 काफी बेहतर रहा था. वे AK Mandhan और अकाशा एयर कंपनियों के को-फाउंडर बने.

साल 2021 रहा था खास

राकेश झुनझुनवाला और  Associates की टाटा समेत कई बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी है. टाटा मोटर्स में 4,082 करोड़ की, टायटन में 16,026 करोड़ और मेट्रो ब्रैंड्स में 3,200 करोड़ की हिस्सेदारी है.

टाटा समेत कई टॉप कंपनियों में है हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला और  Associates की फेडरेल बैंक,  टाटा कम्युनिकेशन ,केवीबी और क्रिसिल जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी है.

फेडरल बैंक में भी हैं शेयर 

राकेश झुनझुनवाला और एसोसिएट  पब्लिकली 25 स्टॉक होल्ड करती है और कंपनी की नेटवर्थ 51,011.8 करोड़ रुपये है.

 अभी कितनी है नेटवर्थ