8 NOV 2024
Devesh Pandey
भारत के अलावा चीन, पाकिस्तान सहित कई देशों में चावल की खेती होती है, लेकिन क्या आपको पता है सबसे महंगा चावल कौन सा है.
दुनिया के सबसे महंगे चावल की खेती जापान में होती है.
अभी केवल जापान की टोटो राइस कॉर्पोरेशन ही इस चावल का उत्पादन करता है.
चावल की इस किस्म का नाम किन्मेमई है. इसे ही दुनिया का सबसे महंगा चावल कहा जाता है.