ये है देश के सबसे महंगे पिन कोड

06 Dec 2024

VIVEK SINGH

ये पिनकोड्स भारत के सबसे महंगे इलाकों में से हैं, जो शानदार जीवनशैली और हाई लिविंग स्टैंडर को दिखाते हैं.

 हाई लिविंग स्टैंडर को दिखाते हैं.

यह इलाका अरब सागर के खूबसूरत नजारे के लिए जाना जाता है. यहां प्रॉपर्टी की कीमत 1.5 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट तक हो सकती है.

 मलाबार हिल, मुंबई (400005)

यह इलाका बिजनेस डिस्ट्रीक्ट के पास स्थित है. यहां प्रॉपर्टी की कीमत 75,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट होती है, और 2BHK का किराया 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपये तक होता है.

 परेड कफ, मुंबई (400026)

यह इलाका अपने जीवनशैली और सेलेब्रिटी निवासियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां प्रॉपर्टी की कीमत 65,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है, और 2BHK का किराया 1.2 लाख से 1.8 लाख रुपये तक होता है.

 बांद्रा वेस्ट, मुंबई (400050)

यहां समुद्र किनारे पर शानदार जीवन और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर होते हैं. यहां प्रॉपर्टी की कीमत 70,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है, और किराया 1.5 लाख रुपये प्रति माह के आसपास होता है.

 जुहू, मुंबई (400049)

यह दिल्ली की सबसे एक्सक्लूसिव सड़क है, जहां एम्बेसी और बड़े उद्योगपतियों के घर होते हैं. यहां की प्रॉपर्टी की कीमत अक्सर 100 करोड़ रुपये से ऊपर होती है.

 अमृता शेरगिल मार्ग, दिल्ली (110003)

यह गेटेड कम्युनिटी अत्यधिक लक्जरी के लिए जानी जाती है. यहां के फ्लैट्स की कीमत 70 करोड़ रुपये तक हो सकती है, और यहां विशेष सुविधाएं जैसे गोल्फ कोर्स और हाई-एंड सोशल नेटवर्किंग उपलब्ध हैं.

 DLF कैमलियास, गुरुग्राम (122009)

यह हैदराबाद का एक और महंगा इलाका है, जहां प्रॉपर्टी की कीमत 18,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है. यहां 2BHK का किराया लगभग 35,000 रुपये प्रति माह होता है.

बंजारा हिल्स, हैदराबाद (500034)

भारत के सबसे महंगे पिनकोड्स बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु में होते हैं, जो यहां के पॉश इलाके और शानदार लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं

बड़े शहरों में  स्थित  हैं