ठगों ने निकाले है फ्रॉड के ये नए तरीके

2 March 2025

Satish Vishwakarma

साइबर अपराधी AI से आपकी आवाज की नकल कर सकते हैं. वे परिवार या दोस्तों को कॉल करके आपात स्थिति का बहाना बनाकर पैसे मांगते हैं. हमेशा कॉल वेरीफाई करें और अनजान नंबरों से सतर्क रहें.  

 वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड

सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के नकली वीडियो वायरल किए जाते हैं, जिनमें वे किसी प्रोडक्ट या स्कीम का प्रमोशन करते दिखते हैं. किसी भी ऑफर पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता जांचें.  

 डीपफेक वीडियो स्कैम

ठग खुद को कूरियर एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर आपके नाम से अवैध पार्सल भेजे जाने का दावा करते हैं. वे डराकर बैंक डिटेल्स मांगते हैं. किसी भी कॉल पर बिना जांच किए रिप्लाई न दें.  

फर्जी कूरियर कॉल्स

आपको मैसेज या कॉल करके बताया जाता है कि आपका बिजली बिल बकाया है और तुरंत भुगतान न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और आधिकारिक वेबसाइट से ही भुगतान करें.  

 बिजली बिल ठगी

सोशल मीडिया पर आकर्षक वर्क-फ्रॉम-होम नौकरियों के ऑफर मिलते हैं, जिनमें पहले निवेश की मांग की जाती है. बिना वेरीफिकेशन किसी को पैसे न दें और आधिकारिक जॉब पोर्टल का उपयोग करें.  

फर्जी नौकरी के ऑफर

ठग बैंक अधिकारी बनकर कॉल करते हैं और कार्ड ब्लॉक होने या केवाईसी अपडेट करने की धमकी देकर OTP मांगते हैं. बैंक कभी भी OTP या पासवर्ड नहीं मांगता, सतर्क रहें.  

नकली बैंक प्रतिनिधि

फर्जी वेबसाइट्स और स्कीम्स में बड़ा मुनाफा दिखाकर निवेश के लिए प्रेरित किया जाता है. ऐसे किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें और SEBI पंजीकरण जांचें.  

 निवेश धोखाधड़ी

हैकर्स आपके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके दोस्तों और परिवार से पैसे मांगते हैं. हमेशा मजबूत पासवर्ड रखें, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें और संदेहास्पद लिंक पर क्लिक न करें.  

 सोशल मीडिया हैकिंग

SMS या ईमेल द्वारा लॉटरी जीतने या महंगे गिफ्ट्स मिलने के झूठे दावे किए जाते हैं और शुल्क भरने को कहा जाता है. किसी अनजान सोर्स से मिली इनाम की सूचना पर कभी भरोसा न करें.  

लॉटरी और गिफ्ट स्कैम