11 Sept 2024
Shashank Srivastava
PC: All Images from Getty Images and DoT website
फ्रॉड करने के कई तरीके आ गए हैं. घर बैठे बगैर कुछ किए लोगों के खाते से पैसे कट जाते हैं, वहीं मोबाइल नंबर और नाम का गलत इस्तेमाल भी किया जाने लगा है.
इससे बचने के लिए सरकार ने पोर्टल जारी किया है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने नाम पर जारी नंबर को पहचान सकेंगे
दूरभाष विभाग ने संचार साथी पोर्टल को कुछ समय पहले लॉन्च किया था. https://sancharsaathi.gov.in
संचार साथी आपको कई विकल्प मिलेंगे. उनमें से एक होगा Know Your Mobile Number.
अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर, दिया गया कैप्चा डालना होगा. उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगी.
टीपी के बाद आपको लॉगिन करना होगा. लॉगिन करते ही आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी.
अगले पेज पर, आपके नाम पर जारी सारे नंबर दिखने लगेंगे. जो नंबर आपका नहीं है, उसके आगे दिए गए Not My Number या Not Required पर क्लिक करना होगा.
पोर्टल पर आप अपने नंबर को Required मार्क कर सकते हैं. वहीं Not Required नंबर की जानकारी पोर्टल में दर्ज हो जाएगी.