जानिए  ओलंपिक के बाद कितना बढ़ा है विनेश फोगाट की दौलत

26 Aug 2024

VIVEK SINGH

विनेश फोगाट की नेट वर्थ 2024 पेरिस ओलंपिक्स से पहले ₹5 करोड़ थी.

पहले कितनी थी संपत्ति ?

ओलंपिक के बाद अब यह ₹36.5 करोड़ तक पहुंच गई है.

अब कितनी है?

पेरिस 2024 के बाद उनकी एंडोर्समेंट फीस ₹75 लाख से ₹1 करोड़ के बीच हो गई है ,जो पहले ₹25 लाख थी.

कितनी है एंडोर्समेंट फीस?

उनके एंडोर्समेंट डील्स को कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स द्वारा मैनेज  किया जाता है.

कौन देखता है एंडोर्समेंट मैनेजमेंट ?

विनेश फोगाट के पिता राजपाल फोगाट और उनकी कज़िन्स,गीता और बबिता फोगाट,भी प्रसिद्ध पहलवान हैं.

क्या है पारिवारिक पृष्ठभूमि

विनेश को युवा मामलों और खेल मंत्रालय से वार्षिक ₹6 लाख का वेतन प्राप्त होता है.

कितना हैं  वेतन ?

2024 पेरिस ओलंपिक्स में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल में अयोग्य घोषित हो गई थी

विवादित रहा ओलंपिक्स

विनेश के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (₹35 लाख), टोयोटा इनोवा (₹28 लाख), और एक मर्सिडीज जीएलई (₹1.8 करोड़) है.

कितनी है कार कलेक्शन?