24 March 2025
Satish Vishwakarma
लाइब्रेरी केवल किताबों का भंडार नहीं होतीं, बल्कि ये ज्ञान और इतिहास की जीती-जागती कहानियां होती हैं. प्राचीन सभ्यताओं ने जब लिखना शुरू किया, तब से ही किताबों को संरक्षित करने की परंपरा शुरू हो गई थी. आइए जानते हैं दुनिया की सबसे पुरानी लाइब्रेरियों के बारे में.
अल-करविय्यीन लाइब्रेरी दुनिया की सबसे पुरानी और लगातार चल रही लाइब्रेरी में से एक है. यह मोरक्को के फेज शहर में स्थित है और इसे एक महिला, फातिमा अल-फिहरी ने 859 CE में स्थापित किया था.
अल-करविय्यीन लाइब्रेरी (859 CE, मोरक्को)
माउंट सीनाई के पास स्थित यह लाइब्रेरी दुनिया की सबसे पुरानी लगातार संचालित लाइब्रेरी मानी जाती है. इसमें दुनिया के सबसे दुर्लभ और प्राचीन ईसाई हस्तलिखित ग्रंथ रखे गए हैं.
सेंट कैथरीन मठ लाइब्रेरी (548-565 CE, मिस्र)
यह लाइब्रेरी बीजान्टिन साम्राज्य में ग्रीक साहित्य को संरक्षित करने के लिए बनाई गई थी. इसमें अलेक्जेंड्रिया लाइब्रेरी की कुछ बची हुई पांडुलिपियां भी रखी गई है.
इंपीरियल लाइब्रेरी ऑफ कॉन्स्टैंटिनोपल (337-361 CE, तुर्की)
यह लाइब्रेरी शुरुआती ईसाई धर्म के विद्वानों के लिए एक महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र थी. इसमें 30,000 से अधिक ईसाई ग्रंथ थे.
थियोलॉजिकल लाइब्रेरी ऑफ कैसारेया (तीसरी सदी CE, इसराइल)
यह अलेक्जेंड्रिया के बाद प्राचीन ग्रीस की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी थी. इसमें लगभग 2,00,000 ग्रंथ थे.
परगामन लाइब्रेरी (197 BCE, तुर्की)
अलेक्जेंड्रिया लाइब्रेरी प्राचीन दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञान भंडार थी. इसे अलेक्जेंडर महान ने स्थापित किया था, लेकिन कालांतर में इसे नष्ट कर दिया गया.
अलेक्जेंड्रिया लाइब्रेरी (तीसरी सदी BCE, मिस्र)
यह लाइब्रेरी कई भाषाओं और लिपियों में लिखी गई मिट्टी की पट्टियों के लिए प्रसिद्ध है. इसमें कूटनीतिक, आर्थिक, धार्मिक और साहित्यिक ग्रंथ रखे गए थे.
उगारिट लाइब्रेरी (1400-1200 BCE, सीरिया)
यह दुनिया की सबसे पुरानी लाइब्रेरियों में से एक है. इसमें 2,000 से अधिक पूरी मिट्टी की पट्टियां और 4,700 टुकड़े मिले हैं, जो प्राचीन सभ्यताओं के बारे में जानकारी देते हैं.
एबला लाइब्रेरी (2500-2250 BCE, सीरिया)