1March 2025
Satish Vishwakarma
क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में सबसे सस्ते और सबसे महंगे फ्लैट की कीमत कितनी हो सकती है? आइए जानते हैं.
करीब 830 मीटर ऊंचा बुर्ज खलीफा, एफिल टॉवर से लगभग तीन गुना ऊंचा है. इसमें कुल 163 फ्लोर हैं, जिनमें 304 होटल, 37 ऑफिस फ्लोर, 900 अपार्टमेंट और 2957 पार्किंग स्पेस हैं.
एफिल टॉवर से तीन गुना ऊंची है
बुर्ज खलीफा की इंजीनियरिंग आश्चर्यजनक है. इसे इस तरह डिजान किया गया है कि यह किसी भी प्राकृतिक आपदा का सामना कर सके. यह इमारत 7.0 तीव्रता तक के भूकंप को झेलने की क्षमता रखती है.
शानदार इंजीनियरिंग
बुर्ज खलीफा के पहले 8 फ्लोर और 38-39 फ्लोर पर अरमानी होटल दुबई है.
अरमानी होटल दुबई
फ्लोर 9 से 16 पर एक और दो बेडरूम वाले शानदार अरमानी रेजिडेंस है. वहीं फ्लोर 45 से 108 पर एक, दो, तीन और चार बेडरूम वाले प्राइवेट अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट्स है.
लग्जरी अपार्टमेंट्स
दुबई की हाउसिंग वेबसाइट के मुताबिक, बुर्ज खलीफा में वन BHK फ्लैट की कीमत Arab Emirates dirham 1,600,000 (3.73 करोड़ रुपये) है.
1 BHK की कीमत 3.73 करोड़ रुपये
वहीं 2 BHKवाले AED 2,500,000 (5.83 करोड़ रुपये) के करीब है. जबकि 3 BHKकी कीमत Arab Emirates dirham 6,000,000 (14 करोड़ रुपये) है.
2 BHK और 3 BHK की कीमत
बुर्ज खलीफा में दुनिया के सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस घर मौजूद हैं. इस इमारत में 21,000 वर्ग फीट में फैला सबसे बड़ा पेंटहाउस है, जिसकी कीमत करीब 2 अरब रुपये है.
सबसे बड़े पेंटहाउस की कीमत 2 अरब रुपये