12 Dec 2024
Vinayak singh
भारत को दो-दो विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 12 दिसंबर 1981 को हुआ था.
युवराज सिंह को कारों का काफी शौक है. उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं, जिनमें BMW X7 भी शामिल है. इसकी कीमत 1.24 करोड़ रुपये है.
BMW X6 अब भी एक खूबसूरत दिखने वाली SUV है. युवराज सिंह के पास X6 M मॉडल है.
युवराज के गैराज में केवल SUV ही नहीं हैं. उनके पास E46 M3 कन्वर्टिबल भी है. यह कार 3.2-लीटर इनलाइन 6-सिलिंडर इंजन के साथ आती है, जो 338 बीएचपी और 365 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.
युवराज के पास इंटरलागोस ब्लू शेड की शानदार E60 M5 भी है. यह कार युवराज को बहुत पसंद है, और उन्हें इसे चलाते हुए कई बार देखा गया है.
2011 क्रिकेट विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, युवराज सिंह को जर्मन कार निर्माता द्वारा Audi Q5 उपहार स्वरूप दी गई थी. यह उस समय भारत में सबसे अधिक बिकने वाली लक्जरी SUV में से एक थी.
युवराज सिंह के गैराज में अगली कार BMW E90 3-सीरीज है. यह सफेद रंग की डीजल वैरिएंट कार है.
युवराज सिंह संभवतः देश के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके गैराज में Lamborghini थी. उनके पास नारंगी रंग की Lamborghini Murcielago LP 640-4 है.
BMW के अलावा, युवराज के पास Bentley Continental Flying Spur भी है. यह कार 6.0-लीटर W12 इंजन के साथ आती है, जो 616 बीएचपी और 800 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है.