Suraksha Diagnostic IPO में निवेश से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

27 Nov 2024

Vinayak singh

29 नवंबर 2024 को Suraksha Diagnostic IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 दिसंबर को बंद होगा.

कब होगा ओपन

4 दिसंबर 2024 को Suraksha Diagnostic IPO के लिए आवंटन को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. 6 दिसंबर 2024 को यह बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.

लिस्टिंग

Suraksha Diagnostic IPO का कुल साइज 846.25 करोड़ रुपये का है.

साइज

Suraksha Diagnostic IPO का प्राइस बैंड 420 रुपये से 441 रुपये प्रति शेयर है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,994 रुपये होगी.

प्राइस बैंड

बड़े NII के लिए न्यूनतम लॉट साइज 67 लॉट (2,278 शेयर) है, जो 10,04,598 रुपये के बराबर है. छोटे NII के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 लॉट (476 शेयर) है.

लॉट साइज

Suraksha Diagnostic Limited मेडिकल कंसल्टिंग, रेडियोलॉजिकल टेस्टिंग और पैथोलॉजी सर्विसेज प्रदान करती है. इसके पास 215 क्लाइंट टचपॉइंट हैं.

कंपनी क्या करती है

Suraksha Diagnostic Limited की स्थापना 2005 में हुई थी. इसका व्यवसाय पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय जैसे राज्यों में फैला है.

कब बनी थी

कंपनी के पास 49 डायग्नोस्टिक सेंटर, 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर, एक सेंट्रल रेफरेंस लेबोरेटरी और आठ सैटेलाइट लेबोरेटरी हैं.

कितने हैं सेंटर

वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के रेवेन्यू में 14.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. नेट प्रॉफिट में 281.32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

फाइनेंस

Suraksha Diagnostic Limited के प्रमोटर डॉ. सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा हैं.

प्रमोटर