ज्वाइंट होम लोन से पहले जान लें ये बातें

   11 April 2025

Soma Roy

ज्वाइंट होम लोन तभी मिल सकता है जब जिस प्रॉपर्टी पर लोन लिया जा रहा है.

ज्वाइंट होम लोन

लोन की मासिक किस्तें (EMI) सभी ज्वाइंट होल्डर्स को मिलकर चुकानी होती हैं.

ज्वाइंट होल्डर्स

जितना पैसा आप लोन की EMI में योगदान देते हैं उतने हिस्से का टैक्स बेनिफिट आपको अलग से मिल सकता है.

टैक्स बेनिफिट

सभी लोन धारक आपस में यह लिखित समझौता कर सकते हैं कि किसका कितना हिस्सा है और EMI उसी हिसाब से दी जाए.

किसका कितना हिस्सा

EMI चुकाने का हिस्सा प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी के बराबर होना जरूरी नहीं है. आपस में तय किए गए किसी भी अनुपात में EMI दी जा सकती है.

EMI का गणित

EMI का भुगतान उस बैंक अकाउंट से किया जाना चाहिए जिसमें लोन लेने वालों में से कोई एक 'पहला नाम' हो.

बैंक अकाउंट