इजराइल को पसंद हैं भारत की ये चीजें, जम कर करता है खरीदारी

30 Sep 2024

VINAYAK SINGH

इजराइल और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना 1992 में हुई थी. 1992 में 200 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था.

राजनयिक संबंध

2022-23 में भारत और इजराइल के बीच 10.77 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था.

इजराइल के साथ व्यापार

इजराइल की कृषि तकनीक दुनिया में सबसे बेहतर मानी जाती है. तकनीकी हस्तांतरण को लेकर समझौते भी हो चुके हैं.

कृषि में अहम साझेदारी

भारत में आभूषण निर्माण की एक समृद्ध विरासत रही है. इजराइल को निर्यात किए जाने वाले सामान में इसका प्रमुख स्थान है.

मोती और बहुमूल्य पत्थर

भारत में रासायनिक उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, और इजराइल इसे भारी मात्रा में आयात करता है.

रासायनिक एवं खनिज उत्पाद

इजराइल में भारतीय मशीनरी की मांग लगातार बढ़ रही है, जो भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता को दर्शाती है.

मशीनरी

भारत का कपड़ा उद्योग दुनिया भर में प्रसिद्ध है, और इजराइल भारत से बेहतर गुणवत्ता के कपड़े खरीदता है.

कपड़ा

भारत में निर्मित प्लास्टिक उत्पादों की मांग इजराइल में तेजी से बढ़ रही है. भारतीय प्लास्टिक उत्पाद इजराइल के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं.

प्लास्टिक