07 Nov 2024
Shashank Srivastava
अच्छे रिटर्न्स किसे नहीं पसंद है. सभी निवेशक चाहते हैं कि उनके किए गए निवेश से अच्छा रिटर्न मिले.
वैसा ही कुछ कमाल इस केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रीजरेशन के शेयरों ने कर दिखाया है.
KRN Heat Exchangers के शेयरों में पिछले 5 कारोबारी दिनों के दौरान 40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है.
केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयरों फिलहाल वीक हाई पर कारोबार कर रहे हैं.
बीएसई में केआरएन हीट के शेयरों में 18 फीसदी की तेजी देखी गई है.
कंपनी के शेयर आज 563.05 रुपये के लेवल पर खुले थे, कुछ ही देर में कंपनी का भाव 636 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.
केआरएन हीट एक्सचेंज के शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को हुई थी. उस वक्त कंपनी के शेयर 480 रुपये पर लिस्ट हुए थे.
वहीं उस वक्त कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति शेयर था. तब से अब तक कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.