28 March 2025
VIVEK SINGH
IPL दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जहां हर मैच में सिर्फ रोमांच ही नहीं बल्कि इनामों की भी बरसात होती है. जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ता है.
इस पुरस्कार को मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. चाहे वह विस्फोटक बल्लेबाज हो या घातक गेंदबाज, जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभाता है, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाता है.
प्लेयर ऑफ द मैच
आज के जमाने में फैंटेसी क्रिकेट बेहद लोकप्रिय हो गया है. इसीलिए IPL हर मैच में उस खिलाड़ी को 1 लाख रुपये का इनाम देता है जिसने फैंटेसी पॉइंट्स के हिसाब से सबसे ज्यादा अंक अर्जित किए हों.
फैंटेसी प्लेयर
हर मैच में एक बल्लेबाज को "इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच" का इनाम मिलता है. जो भी खिलाड़ी सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाता है, उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है.
सबसे तेज स्ट्राइक रेट का इनाम
IPL में सिर्फ बल्लेबाजों को ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों को भी सम्मान दिया जाता है. जो गेंदबाज मैच में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालता है, उसे "ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच" पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये मिलते हैं.
गेंदबाजों को इनाम
मैच में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी को "मोस्ट फोर इन द मैच" पुरस्कार मिलता है, और जो सबसे ज्यादा छक्के जड़ता है, उसे "मोस्ट सिक्सेज इन द मैच" का इनाम दिया जाता है. दोनों को ₹1-₹1 लाख की इनामी राशि मिलती है.
चौके-छक्कों पर भी इनाम
हर IPL मैच में कुल 7 पुरस्कार दिए जाते हैं. "प्लेयर ऑफ द मैच" को ₹5 लाख और बाकी 6 पुरस्कारों के लिए ₹6 लाख मिलाकर कुल ₹11 लाख की इनामी राशि हर मैच में बांटी जाती है.
हर मैच में लाखों का खेल
अगर IPL में 74 मैच होते हैं, तो पूरे सीजन में इनामी राशि का आंकड़ा ₹8.14 करोड़ तक पहुंच जाता है. यह लीग सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मंच बन चुका है, जहां टैलेंट और प्रदर्शन का भरपूर सम्मान किया जाता है.
एक सीजन में करोड़ों की इनामी रकम