04 Oct 2024
Pradyumn Thakur
लावा ने भारत में अग्नि 3 लॉन्च कर दिया है. 9 अक्टूबर से यह अमेजन पर उपलब्ध हो जाएगा.
यह दो खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है. पहला हीथर ग्लास और दूसरा प्रिस्टीन ग्लास.
लावा अग्नि 3 की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए ₹ 20,999 से शुरू होती है.
हालांकि इसके साथ चार्जिंग एडाप्टर नहीं दिया जाएगा. चार्जर सहित लेने के लिए ₹ 22,999 खर्च करने होंगे.
वहीं 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत ₹24,999 रखी गई है.
इसमें डुअल सिम की सुविधा है. साथ ही यह एंड्रॉयड 14 पर काम करता है.
इसके साथ ही इसमें चार साल के सुरक्षा पैच के साथ तीन प्रमुख ओएस अपडेट मिलने की गारंटी है.
इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,200x2,652 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है.