फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, गमले में करें ये काम

04 Feb 2025

Bankatesh Kumar

शहरों के साथ-साथ गांवों में अभी अब टेरेस फार्मिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग जमीन की कमी के चलते घर की छत पर ही गमले में सब्जियां उगा रहे हैं.

टेरेस फार्मिंग

वहीं, कई लोग गमले में तरह-तरह के फूल की भी खेती कर रहे हैं. अगर आप गमले में गुलाब का पौधा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

गुलाब का पौधा

क्योंकि कई बार देखा गया है कि गुलाब के पौधों की गमले में रोपाई करने के बाद उसकी ग्रोथ तेजी से नहीं हो पाती है. कई बार पौधे सूख भी जाते हैं. इससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.

पौधे सूख भी जाते हैं

एक्सपर्ट का कहना है कि गुलाब के पौधों की रोपाई करने से पहले कुछ खास तैयारियां करनी चाहिए. सबसे पहले गमले में 80 फीसदी वर्मी कंपोस्ट डालें. साथ ही मिट्टी में केजुआ का खाद जरूर डालें.इससे पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है.

केजुआ का खाद

फिर दो से तीन महीने के बाद जरूरत के हिसाब से गमले में कंपोस्ट डालते रहें. अगर आप चाहें, तो सर्दी के मौसम में गमले में तोरी की खल्ली भी मिला सकते हैं. इससे पौधे को काफी लाभ मिलेगा और वह जल्दी ग्रोथ करेगा.

 सर्दी के मौसम

खेती-किसानी धीरे-धीरे आधुनिक होती जा रही है. अधिक पैदावार के लिए खेती में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे किसानों का भी फायदा हो रहा है.

तकनीकों का इस्तेमाल

अगर सही मात्रा में मिट्टी में कंपोस्ट मिलाकर गमले में डाला जाए, तो पौधे बहुत ही जल्द फूलों से लद जाएंगे. क्योंकि फूलों के खिलने के लिए 80 फीसदी कंपोस्ट की जरूरत होती है.

80 फीसदी कंपोस्ट

एक्सपर्ट की माने तो गुलाब के गमले को वैसी जगह पर रखें, जहां धूप और ताजी हवा आती हो. क्योंकि गुलाब के पौधे धूप, हवादार और खुले इलाकों में तेजी से बढ़ते हैं.

तकनीकों का इस्तेमाल

 इसलिए गुलाब के गमले को  हमेशा हवादार और धूप वाली जगह पर ही रखना चाहिए. इससे गुलाब के फूल तेजी से खिलते हैं.

फूल तेजी से खिलते हैं