मुकेश अंबानी से जानें कामयाबी के ये  5 सीक्रेट्स

16 Dec, 2024

Soma Roy

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे सफल उद्यमियों में से एक हैं. वह देश के सबसे अमीर शख्‍स भी हैं.

देश के सबसे अमीर शख्‍स

मुकेश अंबानी ने कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने के लिए कई एक्‍सपेरिमेंट किए. आज उन्‍हीं के अनुभव के आधार पर कामयाबी के कुछ ऐसे ही सीक्रेट्स हम आपको बताएंगे.

किए कई प्रयोग

मुकेश अंबानी ने एमबीए की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी, इसके बावजूद वह एक सफल उद्यमी है. इससे सीख मिलती है कि मेहनत, लगन और नई चीज सीखने की चाह से कामयाबी हासिल की जा सकती है.

खूब करें मेहनत

एक इंटरव्‍यू में पहले मुकेश अंबानी ने कहा था कि व्‍यक्ति को कभी खुद को एक दायरे में नहीं बांधना चाहिए. उसे हमेशा एक नए आईडिये के लिए तैयार रहना चाहिए.

दायरे में न बांधे

मुकेश अंबानी ने यह भी बताया था कि जीवन में कभी भी संघर्ष से भागना नहीं चाहिए, बल्कि इसे आगे बढ़ने के अवसर के तौर पर देखना चाहिए.

संघर्ष से न भागे

मुकेश अंबानी ने जियो और डिजिटल सर्विस की शुरुआत की कहानी भी साझा की थी, जिसमें उन्‍होंने बताया था कि कैसे ईशा अंबानी की ओर से खराब इंटरनेट को लेकर की गई शिकायत से उन्‍हें इस बिजनेस का आईडिया आया था. ऐसे में समस्‍या से अवसर का लाभ उठाना चाहिए.

समस्‍या से बनेगा अवसर

सत्‍या नडेला के साथ एक बार बातचीत के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि बिजनेस से जुड़े लोगों को कभी भी अपने कर्मचारियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

कर्मचारियों को दें वैल्‍यू

मुकेश अंबानी के अनुसार कर्मचारियों और साथ काम करने वालों की वैल्‍यू रखनी चाहिए, जिससे वे खुशी से अपना काम करें, ताकि कंपनी तरक्‍की करें.

अच्‍छा महौल रखें

मुकेश अंबानी का मानना है कि कामयाब इंसान वहीं है जो अपनी जिम्‍मेदारियों काे समझें और खुद से ईमानदार रहें.

ईमानदारी से करें काम