16 Dec, 2024
Soma Roy
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे सफल उद्यमियों में से एक हैं. वह देश के सबसे अमीर शख्स भी हैं.
मुकेश अंबानी ने कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने के लिए कई एक्सपेरिमेंट किए. आज उन्हीं के अनुभव के आधार पर कामयाबी के कुछ ऐसे ही सीक्रेट्स हम आपको बताएंगे.
मुकेश अंबानी ने एमबीए की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी, इसके बावजूद वह एक सफल उद्यमी है. इससे सीख मिलती है कि मेहनत, लगन और नई चीज सीखने की चाह से कामयाबी हासिल की जा सकती है.
एक इंटरव्यू में पहले मुकेश अंबानी ने कहा था कि व्यक्ति को कभी खुद को एक दायरे में नहीं बांधना चाहिए. उसे हमेशा एक नए आईडिये के लिए तैयार रहना चाहिए.
मुकेश अंबानी ने यह भी बताया था कि जीवन में कभी भी संघर्ष से भागना नहीं चाहिए, बल्कि इसे आगे बढ़ने के अवसर के तौर पर देखना चाहिए.
मुकेश अंबानी ने जियो और डिजिटल सर्विस की शुरुआत की कहानी भी साझा की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे ईशा अंबानी की ओर से खराब इंटरनेट को लेकर की गई शिकायत से उन्हें इस बिजनेस का आईडिया आया था. ऐसे में समस्या से अवसर का लाभ उठाना चाहिए.
सत्या नडेला के साथ एक बार बातचीत के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि बिजनेस से जुड़े लोगों को कभी भी अपने कर्मचारियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
मुकेश अंबानी के अनुसार कर्मचारियों और साथ काम करने वालों की वैल्यू रखनी चाहिए, जिससे वे खुशी से अपना काम करें, ताकि कंपनी तरक्की करें.
मुकेश अंबानी का मानना है कि कामयाब इंसान वहीं है जो अपनी जिम्मेदारियों काे समझें और खुद से ईमानदार रहें.