10 March 2025
Pradyumn Thakur
अमेरिकी सीमा एजेंट्स अब फेंटानिल से ज्यादा अंडे जब्त कर रहे हैं. कनाडा से अमेरिका में अंडों की तस्करी तेजी से बढ़ी है.
अंडों की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए, अमेरिकी सरकार ने बगीचों में मुर्गी पालने की सलाह दी है.
कुछ कंपनियां अब मुर्गी किराए पर देने की सेवा भी दे रही हैं, जिसमें लोग 6 महीने से एक साल के लिए 2-4 मुर्गियां किराए पर ले सकते हैं ताकि ताजे अंडे मिल सकें.
मुर्गियों में बर्ड फ्लू के कारण भारी संख्या में मारा गया है. इससे अंडों की कीमत आसमान छूने लगे हैं. 2022 के फरवरी से अब तक 166 मिलियन से ज्यादा मुर्गियां मारी जा चुकी हैं.
अक्टूबर से अब तक 3,768 बार अंडे और मुर्गी उत्पादों को जब्त किया गया है. अंडों की तस्करी पिछले साल की तुलना में 36 फीसदी बढ़ी है.
अमेरिका में ताजे अंडों को लाना अवैध है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बीमारी का खतरा है. कनाडा और मेक्सिको के साथ व्यापार युद्ध के कारण यह स्थिति और तेजी से बढ़ी है.
अंडों की कीमत 4.95 डॉलर प्रति दर्जन तक पहुंच गई हैं. कुछ शहरों में अंडे की कीमत 10 डॉलर प्रति दर्जन हो गई है.