उधार का पैसा ना लौटाने  वालों पर ऐसे ले सकते हैं लीगल एक्शन

24 April 2025

Pratik Waghmare

छोटा-मोटा अमाउंट हो कई बार हम भूल भी जाते हैं लेकिन अगर किसी को ज्यादा उधार दिया है और वो वापस न लौटा रहा हो तो सबसे पहले आप लिखित में पेमेंट की मांग का नोटिस भेजें. ये कानूनी कार्रवाई की पहली चेतावनी होती है.

नोटिस भेजें

अगर रकम छोटी है, तो आप Small Claims Court में केस दाखिल कर सकते हैं, ये प्रक्रिया आसान और तेज होती है.

छोटे दावे–छोटी अदालत

अगर मामला बड़ा है, तो किसी अच्छे वकील से सलाह लेकर जिला अदालत या हाईकोर्ट में केस फाइल करें.

वकील की मदद

अगर आपको लगता है कि आपको जानबूझकर ठगा गया है, तो पुलिस में शिकायत कर सकते हैं और IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज हो सकता है.

पुलिस में शिकायत

कोर्ट से व्यक्ति की संपत्ति अटैच करने का आदेश लिया जा सकता है ताकि उधार ना लौटाने वाले से वसूली की जा सके.

जब्ती

लोन एग्रीमेंट, पैसे भेजने के सबूत, बातचीत के ईमेल्स, और गवाह. ये सब कोर्ट में आपका पक्ष मजबूत करते हैं.

केस बनेगा मजबूत

IPC की धारा 420 (अब BNS सेक्शन 318) या 406 के तहत केस दायर किया जा सकता है अगर धोखाधड़ी और विश्वासघात हुआ हो.

क्रिमिनल केस

कोर्ट के बाहर लोक अदालत, मध्यस्थता या सुलह के जरिए समझौता करना भी एक तरीका है. इससे कई बार बात बन जाती है और आपका कम खर्चा होता है.

समझौता

लिमिटेशन एक्ट, 1963 के तहत पैसा वसूलने के लिए आमतौर पर 3 साल की समयसीमा होती है. देरी होने पर केस खारिज हो सकता है.

टाइम लिमिट