04 April 2025
Satish Vishwakarma
गर्मियों के मौसम में मच्छर अधिक परेशान करते हैं. इससे बचने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं, जिनमें से एक है ऑल आउट का उपयोग.
मच्छरों को भगाने के लिए हम अक्सर ऑल आउट जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस डिवाइस में जलने वाली छोटी सी लाइट कितनी बिजली खपत करती है.
ऑल आउट से जेब पर कितना असर पड़ता है?
अगर हम इसे एक महीने तक रोज जलाएं, तो इसका हमारे बिजली बिल पर कितना असर पड़ता है, आइए जानते हैं.
एक महीने में कितना आएगा बिल
आमतौर पर मच्छर मारने वाली मशीन 5 से 7 वाट बिजली की खपत करती है, जो लगभग एक नाइट बल्ब के बराबर होती है.
नाइट बल्ब के बराबर होती है खपत
अगर कोई मच्छर मारने वाली मशीन औसतन 6 वाट बिजली लेती है और इसे रातभर (10 घंटे) चलाया जाए, तो इसकी कुल खपत होगी, 6 वाट × 10 घंटे = 60 वाट-घंटे = 0.06 यूनिट (किलोवाट-घंटे)
बिजली खपत प्रति रात
अगर इसे 30 दिनों तक रोज चलाया जाए, तो कुल खपत होगी, 0.06 यूनिट × 30 = 1.8 यूनिट
बिजली खपत प्रति माह
यदि आपके क्षेत्र में बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है, तो महीने में इस मशीन से होने वाला खर्च होगा, 1.8 यूनिट × 8 रुपये = 14.4 रुपये
महीने का खर्च
इसका मतलब है कि यदि आपकी बिजली दर 8 रुपये प्रति यूनिट है, तो मच्छर मारने वाली मशीन एक महीने में 14 से 15 रुपये तक का अतिरिक्त बिजली बिल बढ़ा सकती है.
14 से 15 रुपये बढ़ेगा बिल