12 April 2025
Soma Roy
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ऐप खोलें. अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
‘Payment Methods’ या भुगतान विकल्प में जाएं. वहां ‘Add RuPay Credit Card’ का ऑप्शन चुनें.
अपने बैंक का चुनाव करें और कार्ड की डिटेल्स भरें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे भरकर पुष्टि करें.
अब एक UPI पिन सेट करें या पहले से सेट पिन की पुष्टि करें.
अब आपका RuPay क्रेडिट कार्ड Google Pay से लिंक हो जाएगा.
आप QR कोड, UPI ID या व्यापारी हैंडल से पेमेंट कर सकते हैं. बैंक समय-समय पर ऑफर, रिवॉर्ड और कैशबैक भी देते हैं.