lizard

घर में छिपकलियों ने बना लिया है बसेरा, भगाने के ये हैं आसान तरीके 

20 March 2025

Satish Vishwakarma

lizard

गर्मियों में घर में छिपकलियों का दिखना आम बात है. ज्यादातर लोग इन्हें घर से बाहर रखना चाहते हैं. अगर आप भी बिना नुकसान पहुंचाए छिपकलियों को दूर करना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान और असरदार तरीके बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप छिपकली भगा सकते हैं. 

छिलकली भगाने के घरेलू उपाय

lizard (1)

छिपकलियां आमतौर पर घर में खाने की तलाश में आती हैं, क्योंकि वे छोटे कीड़े-मकोड़ों पर निर्भर रहती हैं. इसके अलावा, उन्हें ठंडी और अंधेरी जगहें पसंद होती हैं, जहां वे छिपकर रह सकें. 

 छिपकलियां घर में क्यों आती हैं? 

lizard (2)

अक्सर घरों में तीन तरह की छिपकलियां देखने को मिलती हैं. सबसे आम ‘हाउस गेको’ होती है, जो हल्के भूरे या ग्रे रंग की होती है और दीवारों पर तेजी से दौड़ती है.  

 घर में मिलने वाली आम छिपकलियां  

दूसरी ‘कॉमन गार्डन लिजार्ड’ होती है, जो थोड़ी बड़ी होती है और आमतौर पर बगीचों में पाई जाती है, लेकिन कभी-कभी घरों में भी आ जाती है.

कॉमन गार्डन लिजार्ड

तीसरी ‘मॉनिटर लिजार्ड’ होती है, जो घरों में कम ही नजर आती है, लेकिन स्टोरेज रूम या बेसमेंट में दिख सकती है.  

मॉनिटर लिजार्ड

छिपकलियों को घर में आने से रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि खिड़कियों, दरवाजों और वेंट्स के आसपास कोई भी खुला छेद या दरार न हो. दरवाजों के नीचे स्वीपर्स लगाकर और जालीदार स्क्रीन का उपयोग करके छिपकलियों का प्रवेश रोका जा सकता है. 

छिपकलियों को रोकने के तरीके  

छिपकलियों को घर में आने से रोकने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. घर में झाडू-पोंछा नियमित रूप से करना चाहिए, ताकि छोटे कीड़े-मकोड़े न आएं, क्योंकि वे छिपकलियों का मुख्य भोजन होते हैं.

 सफाई बनाए रखें  

अगर आप छिपकलियों को भगाने के लिए प्राकृतिक उपाय अपनाना चाहते हैं, तो पुदीना और नींबू के तेल का स्प्रे बहुत असरदार हो सकता है. छिपकलियों को इनकी तेज गंध पसंद नहीं होती, इसलिए पानी में कुछ बूंदें पुदीना या नींबू का तेल मिलाकर घर के उन कोनों में छिड़काव करना चाहिए.

नेचुरल उपाय अपनाएं  

लहसुन और प्याज की गंध भी छिपकलियों को दूर रखती है, इसलिए इनके छोटे-छोटे टुकड़े काटकर खिड़की-दरवाजों के पास रखा जा सकता है.

लहसुन प्याज 

अंडे के छिलके भी एक कारगर उपाय हैं, क्योंकि छिपकलियां इन्हें शिकारी का संकेत मानती हैं और वहां से दूर चली जाती हैं. 

अंडे के छिलके 

अगर कोई और तरीका काम नहीं कर रहा हो, तो कॉफी पाउडर और तंबाकू को मिलाकर छोटे-छोटे बॉल्स बना लें और उन्हें उन कोनों में रख दें, जहां छिपकलियां अक्सर दिखती हैं. इस मिश्रण की तेज गंध छिपकलियों को दूर भगा सकती है.

कॉफी और तंबाकू का नुस्खा  

अगर आपके घर में पहले से बिल्ली या कुत्ता है, तो यह छिपकलियों को दूर रखने में मदद कर सकता है, क्योंकि वे स्वाभाविक रूप से छिपकलियों का पीछा करते हैं और उन्हें घर में टिकने नहीं देते है.  

 लिजार्ड स्प्रे का उपयोग करें  

बाजार में उपलब्ध लिजार्ड रिपेलेंट स्प्रे भी काफी प्रभावी होते हैं। इन स्प्रे को घर की दीवारों, किचन के कोनों और छिपकलियों के पसंदीदा ठिकानों पर छिड़कने से वे वहां नहीं टिकतीं है. 

 लिजार्ड स्प्रे का उपयोग करें